फिर से कोरोना बरपा रहा है कहर । 24 घंटे में 4435 नए मरीज 15 लोगों की मौत

फिर से कोरोना बरपा रहा है कहर । 24 घंटे में 4435 नए मरीज 15 लोगों की मौत
फिर से कोरोना बरपा रहा है कहर । 24 घंटे में 4435 नए मरीज 15 लोगों की मौत

ivillagenetwor न्यूज़ बीकानेर :

देश में 6 महीने बाद कोरोना के 4000 से ज्यादा मामले आए हैं मंगलवार को देश में 4435 नए मामले मिले जबकि 15 लोगों की मौत हो गई इससे पहले 28 सितंबर 2022 को 4271 मामले सामने आए थे आपको बता दें कि जैसे जैसे मौसम में बदलाव हो रहा है वैसे ही कोरोना ने एक बार फिर से पैर पसारने शुरू कर दिए हैं बीते 24 घंटों में कोराना से 15 मौतें हो गई जिसमें से चार महाराष्ट्र में हुई है जबकि राजस्थान हरियाणा दिल्ली छत्तीसगढ़ गुजरात कर्नाटक पांडुचेरी हिमाचल में एक-एक व्यक्ति की मृत्यु हुई है इसके अलावा केरल में भी 4 लोगों की मौत हुई है।
देश में 15 नवंबर के बाद कोरोना के मामलों में लगातार कमी आ रही थी रोजाना 500 से कम केस आ रहे थे लेकिन मार्च आते आते हैं मामलों में अचानक तेजी आने लगी 11 मार्च को 500 से ज्यादा मामले सामने आए जबकि 30 मार्च को मामले बढ़कर 11:00 सौ से भी अधिक हो गए 28 मार्च को 2000 से ज्यादा मामले आए और 29 मार्च को 3000 से ज्यादा केस मिले हैं अभी आलम यह है कि 4 मार्च को लगभग 5000 नए मामले सामने आए हैं।
इस प्रकार तेजी से बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए प्रशासन हरकत में आ चुका है विभिन्न राज्यों द्वारा इन मामलों को देखते हुए नई गाइडलाइन जारी करने के भी आदेश दिए गए हैं तथा लोगों से अपील की गई है कि पेट को भी अनुकूल व्यवहारों का पालन करें

बीकानेर जिले की तमाम खबरों से दिनभर अपडेट रहने के लिए हमारा व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करें .
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें 👇

https://chat.whatsapp.com/CsGj1uIkUB31iYu6L5Uk9V

*आज ही जुड़े हमारे यूट्यूब चैनल से,नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें और जुड़े हमारे साथ*

https://youtube.com/@ivillagenetwork

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here