आंधी से टूट कर गिरी हाई वोल्टेज बिजली तार चपेट में आया ठेका-विद्युतकर्मी , हुई मृत्यु
ivillagenetwor न्यूज़ बीकानेर। 06 जून 2023 :जिले के छतरगढ़ थाना क्षेत्र में मंगलवार दोपहर को आई भीषण आंधी के कारण टूट कर गिरे बिजली तार के चपेट में आने से डिस्कॉम के विद्युत कर्मी की मौत हो गई बताया जा रहा है कि चक दो जीएम घेंघड़ा माइनर के पास इस हादसे में 30 वर्षीय पूसाराम पुत्र चेनाराम बावरी विद्युत आपूर्ति में आए फाल्ट को ठीक करने गया था जहां हाई वोल्टेज बिजली का तार टूट कर पड़ा हुआ था
जिसकी चपेट में आने से पूसाराम की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई सूचना मिलने पर ग्रामीणों ने जीएसएस में कॉल करके विद्युत आपूर्ति बंद करवाई और करंट से झुलसे फूसाराम केशव को छतरगढ़ के सरकारी अस्पताल लेकर आए जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया इस घटना में जीएसएस कर्मियों की घोर लापरवाही सामने आई है जिन्होंने विद्युत आपूर्ति को बंद किए बगैर ही ठेका कर्मी को पोल पर आए फाल्ट को दुरुस्त करने के लिए भेज दिया मृतक के पिता चेनाराम की रिपोर्ट पर मर्द दर्ज करवाई गई है
बीकानेर जिले की तमाम खबरों से दिनभर अपडेट रहने के लिए हमारा व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करें .
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें👇
https://chat.whatsapp.com/DnYe03eTqwNLJWP6FI7iYv
*आज ही जुड़े हमारे यूट्यूब चैनल से,नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें और जुड़े हमारे साथ*
https://youtube.com/@ivillagenetworknews