कांग्रेस नेता रामेश्वर डूडी हो सकते दिल्ली शिफ्ट, सर्जरी के बाद भी कोमा में है डूडी, स्थिति नाजुक, अगले 12 घंटे बेहत महत्वपूर्ण
ivillagenetwor न्यूज़ बीकानेर। 28 अगस्त 2023 :ब्रेन हेमरेज का ऑपरेशन होने के बाद भी कांग्रेस नेता रामेश्वर डूडी की स्थिति नाजुक बनी हुई है। उनका जयपुर स्थित एसएमएस हॉस्पिटल के आईसीयू में इलाज चल रहा है। डॉक्टर्स के मुताबिक अगले 12 घंटे बेहद महत्वपूर्ण रहने वाले है। फिलहाल डूडी कोमा में है।
s.m.s. के न्यूरो सर्जरी आईसीयू में डूडी की हालत बनी हुई है नाजुक, डूडी की हालत जाने के लिए फिर से एसएमएस आए मंत्री बीडी कल्ला, मेडिकल बोर्ड के सदस्य डॉ एस एम शर्मा ,डॉ अंचल शर्मा, डॉ बीएल कुमावत ,डॉ सुधीर मेहता ,डॉक्टर रश्मि कटारिया भी आईसीयू में मौजूद, बोर्ड सदस्यों के साथ बीडी कल्ला की हो रही है चर्चा ,स्थिति में जल्द सुधार नहीं होने पर रामेश्वर डूडी हो सकते हैं दिल्ली स्विफ्ट
वहीं, प्रदेशभर में डूडी के समर्थक, प्रशंसक लगातार भगवान से प्रार्थना-दुआएं कर रहे है कि वे जल्द ही स्वस्थ हो जाए। आज सावन का अंतिम सोमवार भी है, ऐसे में कार्यकर्ताओं द्वारा शिवालयों में भी रूद्राभिषेक किये जा रहे हैं।
बता दें कि रविवार सुबह करीब नौ बजे डूडी की तबीयत खराब हुई थी। वे अचेत होकर गिर गए थे, जिसके बाद उन्हें निजी हॉस्पिटल मंगलम ले जाया गया। उसके बाद उन्हें राजस्थान के सबसे बड़े हॉस्पिटल एसएमएस हॉस्पिटल में शिफ्ट गया। जहां न्यूरो सर्जन डॉ. अचल शर्मा व रश्मि कटारिया के नेतृत्व में डूडी को सर्जरी की गई और इस सर्जरी में ब्लड का क्लॉट निकाला गया था जहां ब्रेन डेमैट हुआ उसको रिपेयर किया गया।
बीकानेर जिले की तमाम खबरों से दिनभर अपडेट रहने के लिए हमारा व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करें .
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें👇
https://chat.whatsapp.com/JAYhxiNiS8jD2gGIDUi9cG
*आज ही जुड़े हमारे यूट्यूब चैनल से,नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें और जुड़े हमारे साथ*
https://youtube.com/@ivillagenetworknews