श्रीडूंगरगढ़ में कांग्रेस को नए चेहरे की तलाश, भादू मार सकते हैं बाजी!
ivillagenetwor न्यूज़ बीकानेर। 27 सितंबर 2023 :विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टियों ने अभी से कमर कसनी शुरू कर दी है। जहां एक ओर मध्यप्रदेश में भाजपा ने चुनावों को लेकर अपनी दूसरी सूची जारी कर दी है, वही राजस्थान में अभी भी टिकटों को लेकर मंथन जारी है। चुनाव को लेकर हर विधानसभा क्षेत्र से रोजाना नए दावेदारों के नाम सामने आ रहे है। इसके चलते दोनों ही पार्टी ओर ज्यादा विचार में जुट गई है।
यहीं वजह है की पार्टियां लगातार प्रत्याशियों की खोज करने को लेकर लगातार गुप्त तरीके से सर्वे करवा रही है। इस सर्वे में जिसके पक्ष में जनता का मत आएगा उसे विधानसभा चुनाव के लिए का टिकट मिलेगा। वहीं बीकानेर विधानसभा के सात विधानसभा क्षेत्रों में से श्रीडूंगरगढ़ विधानसभा हॉट सीटों में से एक है, जहां फिलहाल कांग्रेस व बीजेपी के लिए जीताऊ प्रत्याशी ढूंढना कांटे भरा रास्ता बना हुआ है। इस बीच यहां से कांग्रेस के लिए नया चेहरा मूलाराम भादू उभरकर सामने आ रहे हैं, जो भले ही क्षेत्र की जनता के लिए नया चेहरा हो लेकिन इनसे उम्मीदें काफी है।
कांग्रेस आज यहां पर विकल्प के तौर पर वर्तमान के विधायक गिरधारी महिया को चुनाव लड़ाने की सोच रही है, जबकि अगर कांग्रेस अपने यहां किसी भी प्रत्याशी को जो कांग्रेस की रीति नीति के बारे में जन-जन के बीच में जा रहा है, उसको टिकट देती है तो चुनाव फाइट किया जा सकता है। हालांकि ये अभी श्रीडूंगरगढ़ में कांग्रेस का सिनेरियो है, परंतु यह तो समय ही बताएगा कि राजनीति का ऊंट किस करवट बैठेगा।