ivillagenetwor न्यूज़ बीकानेर। 04 जून 2023 :
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मोहम्मद अबरार पंवार ने रविवार सुबह शहरी क्षेत्र के दो प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों का औचक निरीक्षण कर जमीनी हाल जाने। निरीक्षण के दौरान यूपीएचसी मुरलीधर व्यास नगर समय से पहले ही बंद मिली। वहींं, धनपत राय मार्ग स्थित यूपीएचसी नंबर-3 में तीन कर्मचारी बिना सूचना नदारद मिले।
आपको बता दें कि राजकीय अवकाश के दिन समस्त स्वास्थ्य केंद्र प्रातः 9 से 11 बजे तक यानी कि 2 घंटे के लिए आवश्यक रूप से खुलते हैं और संपूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं, निशुल्क जांच, निशुल्क दवा व निशुल्क उपचार आमजन को उपलब्ध करवाया जाता है।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें👇
https://chat.whatsapp.com/DnYe03eTqwNLJWP6FI7iYv
*आज ही जुड़े हमारे यूट्यूब चैनल से,नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें और जुड़े हमारे साथ*
https://youtube.com/@ivillagenetworknews