चुनाव से पहले सीएम गहलोत का बीकानेर दौरा ,कल एमएम ग्राउंड में होगा संवाद

चुनाव से पहले सीएम गहलोत का बीकानेर दौरा ,कल एमएम ग्राउंड में होगा संवाद
चुनाव से पहले सीएम गहलोत का बीकानेर दौरा ,कल एमएम ग्राउंड में होगा संवाद

चुनाव से पहले सीएम गहलोत का बीकानेर दौरा ,कल एमएम ग्राउंड में होगा संवाद 

बीकानेर के भुजिया, पापड़, रसगुल्ला व्यापारियों के साथ करेंगें संवाद
कई वर्चुअल उद्धघाटन व शिलान्यास भी करेंगे गहलोत
रात को शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला, ज़िलाध्यक्ष यशपाल गहलोत, पीसीसी महासचिव जिया उर रहमान आरिफ पहुंचे एमएम ग्राउंड
जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल,एसपी तेजस्वनी गौतम के साथ तैयारियों का लिया जायज़ा

ivillagenetwor न्यूज़ बीकानेर। 29 सितंबर 2023 :मुख्यमंत्री अशाेक गहलाेत बीकानेर अब 30 सितंबर काे अाएंगे। सीएम 30 काे एमएम ग्राउंड में पापड़-भुजिया व्यापारियों से डेढ़ घंटे तक संवाद करेंगे। कुछ देर टीवी कॉनक्लेव के बाद सवा चार बजे वापस लौट जाएंगे। सीएम के कार्यक्रम को लेकर शहर कांग्रेस ने पदाधिकारियाें की बैठक शुक्रवार को आयोजित है। इसमें बी डी कल्ला के अलावा और भी लाेग माैजूद रहेंगे। शहर कांग्रेस अध्यक्ष यशपाल गहलाेत ने बताया कि पीसीसी, प्रदेश पदाधिकारी, विधायक और विधानसभा प्रत्याशी रह चुके, लाेकसभा प्रत्याशी, नगर निगम नेता प्रतिपक्ष, चाराें ब्लाॅक अध्यक्ष, पार्षद, पार्षद प्रत्याशी, पूरी शहर कार्यकारिणी, यूथ, महिला, सेवादल, एनएसयूआई के मुखिया और मंडल अध्यक्ष भी माैजूद रहेंगे। पार्टी के जानकार बताते हैं कि अब सीएम का एक ही कार्यक्रम है।

एमएम ग्राउंड में अब संवाद कार्यक्रम ही हाेगा लेकिन संवाद के साथ पार्टी काे लाेग भी एकत्र करने के लिए भीतरी इशारा किया गया है। इसलिए सीएम यहां संबाेधन भी करेंगे। इसीलिए शहर कांग्रेस कमेटी ने कार्यकर्ताओ की मीटिंग बुलाई है ताकि भीड़ जुटा सकें। पहले एक कार्यक्रम लक्ष्मी निवास हाेटल में था और दूसरा एमएम ग्राउंड में। सीएम का कार्यक्रम एमएम ग्राउंड में रखने के पीछे भी शहर में चर्चाओ का बाजार गर्म है। अमूमन सीएम की सभा बीकानेर पूर्व क्षेत्र में या राजीव गांधी मार्ग पर हाेती आई है लेकिन इस बार पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में आयोजन को लेकर भी कयास लगाए जाने लगे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here