ivillagenetwork नागौर जिले की एक सरकारी स्कूल में क्लर्क का कार्य करने वाले रामसुख मेघवाल ने खुद पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा ली थी आरोप है कि रामसुख मेघवाल का 15 दिन पहले ट्रांसफर हो जाने के बाद भी स्कूल की प्रिंसिपल उसे रिलीव नहीं कर रही थी तथा साथ ही पूरे स्कूल का स्टाफ उसे प्रताड़ित कर रहे थे जिससे तंग आकर पीड़ित क्लर्क रामसुख मेघवाल ने सरकारी स्कूल के बरामदे में अपने ऊपर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा ली आसपास के लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया किंतु आग ज्यादा फैलने के कारण रामसुख आग में बुरी तरह से जल गया आज से बाबू 80% झुलस गया पीलवा पुलिस के अनुसार यह घटना सीनियर सेकेंडरी स्कूल बस्सी के स्कूल के बरामदे में घटित हुई। अजमेर के jln अस्पताल में इलाज चल रहा था जहां आज आखिरकार रामसुख मेघवाल अपनी जिंदगी की जंग हार गया। घटना का पता उच्च अधिकारियों को लगने पर स्कूल की प्रिंसिपल को निलंबित कर दिया गया है सरकारी स्कूल के सरकारी स्कूल के बाबू रामसुख द्वारा आरोप लगाया गया है कि स्कूल की प्रिंसिपल सीमांत चंदेल द्वारा उसका ट्रांसफर हो जाने के 15 दिन बाद भी उसे रिलीव नहीं किया गया रामसुख का ट्रांसफर 15 दिन पहले ही पीलवा में हो गया था बाबू द्वारा आरोप लगाया गया है कि स्कूल की प्रिंसिपल के साथ स्कूल का पूरा स्टाफ उसे प्रताड़ित कर रहा था जिससे परेशान होकर रामसुख द्वारा कल पेट्रोल छिड़ककर आग लगा ली गई
राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल द्वारा ट्वीट करते हुए बस्सी के स्कूल के लिपिक रामसुख की मौत के मामले को देखते हुए लिखा की क्लर्क इतना परेशान हो गया था कि उसे आत्महत्या करनी पड़ी इस घटना की उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए तथा इस मामले में जो भी आरोपी है उन सभी दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्यवाही होनी चाहिए
- श्री डूंगरगढ़ तहसील में तीन नए चिकित्सकों की नियुक्ति। बीकानेर जिले में 56 वह प्रदेश में 1763 नए चिकित्सको की नियुक्ति ।
- बीकानेर में चोरी के अलग अलग छह मामले दर्ज हुए
- राजस्थान सरकार की बड़ी घोषणा, 1 अप्रैल से रोडवेज बसों में महिलाओं को देना होगा आधा किराया
- नॉर्थ ईस्ट तीन राज्यों के चुनाव नतीजे। त्रिपुरा, नागालैंड में BJP की वापसी तय। मेघालय में त्रिशंकु सरकार
- श्री डूंगरगढ़ हाईवे पर हादसा टैक्सी व गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त घायलों को पहुंचाया अस्पताल
[…] कल आत्मदाह करने वाले क्लर्क की हुई मृत… […]