सड़क हादसे में ग्यारहवीं क्लास के स्टूडेंट की मौत् ,चार बहनों का इकलौता भाई था कमलेश, बाइक पर जा रहा था ट्रेक्टर ने मार दी टक्कर

सड़क हादसे में ग्यारहवीं क्लास के स्टूडेंट की मौत् ,चार बहनों का इकलौता भाई था कमलेश, बाइक पर जा रहा था ट्रेक्टर ने मार दी टक्कर
सड़क हादसे में ग्यारहवीं क्लास के स्टूडेंट की मौत् ,चार बहनों का इकलौता भाई था कमलेश, बाइक पर जा रहा था ट्रेक्टर ने मार दी टक्कर

सड़क हादसे में ग्यारहवीं क्लास के स्टूडेंट की मौत् ,चार बहनों का इकलौता भाई था कमलेश, बाइक पर जा रहा था ट्रेक्टर ने मार दी टक्कर

ivillagenetwor न्यूज़ बीकानेर। 11 अक्टूबर 2023 :बीकानेर के श्रीडूंगरगढ़ में बाइक और ट्रेक्टर की टक्कर में ग्यारहवीं क्लास के होनहार स्टूडेंट की मौत हो गई। मृतक लड़का कमलेश चार बहनों का इकलौता भाई था और पिता अर्से से बीमार चल रहे हैं। कमलेश के घर के साथ गांव पातलीसर में मातम पसर गया है।

मंगलवार रात कमलेश अपने दोस्त के साथ बाइक पर जा रहा था कि रास्ते में रुद्रा पेट्रोल पंप के पास एक ट्रेक्टर ने इनकी बाइक को टक्कर मार दी। इससे कमलेश की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दोस्त को ज्यादा चोट नहीं लगी। उसे तुरंत श्रीडूंगरगढ़ के सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टर्स ने मृत घोषित कर दिया। रात में उसका शव मोर्चरी में रखा गया। जहां बुधवार सुबह पोस्टमार्टम किया जा रहा है। पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना कर दी। बुधवार को मोर्चरी के आगे भारी भीड़ लगी हुई है। ट्रेक्टर जब्त कर लिया गया है। घटना स्थल पर बाइक भी काफी क्षतिग्रस्त स्थिति में पड़ी है।

चार बहनों का एक भाई

मृतक कमलेश चार बहनों में इकलौता भाई था। युवक के पिता करीब चार वर्ष पूर्व सऊदी अरब में कार्य के दौरान दुर्घटना के शिकार हो गए थे। जिससे रीढ़ की हड्डी में आई भारी चोट के कारण वे लगातार बेड रेस्ट पर है। पढ़ाई में होनहार कमलेश से ही परिवार को उम्मीद थी। वो अपने ताऊ ओमप्रकाश लाम्बा के पास ही श्रीडूंगरगढ़ में रहता था।

टीचर्स का लाडला था कमलेश

अपनी स्कूल में भी कमलेश टीचर्स का लाडला था। घटना के बाद टीचर्स भी मौके पर पहुंचे और सुबह मोर्चरी पर आए। इन लोगों का कहना है कि शुरू से ही अनुशासित था। स्कूल में भी हर गतिविधि में आगे रहता था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here