बीकानेर के पूगल में खुलेगा वृत्त (पुलिस उप-अधीक्षक) कार्यालय, मुख्यमंत्री ने दी स्वीकृति, 7 नवीन पदों का होगा सृजन
ivillagenetwor न्यूज़ बीकानेर। 05 अक्टूबर 2023 :
राज्य सरकार ने बीकानेर जिले में पूगल सर्किल को मंजूरी दे दी है जिसमें दो थानों को शामिल किया गया है। खाजूवाला और छतरगढ़ को अनूपगढ़ जिले में शामिल करने के बाद पूगल और दंतोर थाने बीकानेर में रह गए थे। इनके लिए जिला पुलिस ने पूगल को नया सर्किल बनाने के प्रस्ताव राज्य सरकार को भेजे थेसरकार ने पूगल सर्कल को मंजूरी दे दी है इस सर्कल में गूगल और दंतोर थानों को शामिल किया गया है इसके लिए पुलिस उप अधीक्षक, हेड कांस्टेबल और सहायक के एक-एक तथा कांस्टेबल व ड्राइवर के चार पद सृजित किए गए हैं।सरकार ने सर्किल में संसाधन के लिए 10.91 लाख रुपए की वित्तीय स्वीकृति भी दे दी है।