बीकानेर से चूरू आउट लेकिन फिर भी चार जिले, छतरगढ़ और खाजूवाला भी सीमा से बाहर
ivillagenetwor न्यूज़ बीकानेर। 05अगस्त 2023 :प्रदेश की सरकार ने आज नए जिलों का गठन कर दिया है। जिसमें कई संभाग और जिलों में बड़े स्तर पर बदलाव हुआ है। बीकानेर संभाग में भी बदलाव किया गया है। जिनमें चूरू को बीकानेर संभाग से निकालकर सीकर संभाग में शामिल कर दिया गया है। वहीं बीकानेर से चूरू को निकालने के बाद अनूपगढ़ को शामिल किया गया है। ऐसे में बीकानेर में पहले की तरह चार जिले संभाग में रहेंगे। वहीं बीकानेर जिले से खाजूवाला और छतरगढ़ को बाहर निकाल दिया गया है और अनूपगढ़ जिले में शामिल कर दिया गया है। ऐसे में बीकानेर जिले में अब विधानसभा की सात की बजाय छ: सीटें ही रह गई है
बीकानेर जिले की तमाम खबरों से दिनभर अपडेट रहने के लिए हमारा व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करें .
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें👇
https://chat.whatsapp.com/JAYhxiNiS8jD2gGIDUi9cG
*आज ही जुड़े हमारे यूट्यूब चैनल से,नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें और जुड़े हमारे साथ*
https://youtube.com/@ivillagenetworknews