मुख्यमंत्री गहलोत ने दी नई सौगातें, महिलाओं को रोडवेज बसों में मिलेगी 90 फीसदी छूट
ivillagenetwor न्यूज़ बीकानेर। 06 अक्टूबर 2023 : चुनावी आचार संहिता लागू होने से पहले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने महिला मतदाताओं को रिझाने के लिए एक ओर बड़ी घोषणा की है। गहलोत ने सभी महिलाओं को रोडवेज का मंथली पास बनवाने पर किराए में 90 प्रतिशत छूट देने की बात कही है। बता देवें रोजाना बीकानेर आने जाने वाली युवतियां या महिलाएं अब रोडवेज बस में एक दिन में मात्र 16 रूपए में आने व जाने का सफर तय कर सकेंगी। इसी के साथ गहलोत ने ओला, उबर, स्विगी, जोमैटो समेत इंटरनेट आधारित कपंनियों मे काम करने वाले गिग वर्कर्स जैसे डिलीवरी बॉय, कैब चालक इत्यादि केा राजस्थान सरकार के साथ पंजीकरण करवाने पर हेलमेट, ड्रेस, शूज इत्यादि रोजमर्रा के सामान खरीदने के लिए 5000 रूपए की एक बारीय सहायता दी जाएगी।