ivillagenetwor न्यूज़ बीकानेर :
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत 29 अप्रैल को श्री डूंगरगढ़ के गांव सोनियासर गोदारान आने का कार्यक्रम तय हुआ है मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने २९ अप्रैल को श्री डूंगरगढ़ क्षेत्र के सोनियासर गांव में शहीद हेतराम गोदारा के स्मारक के लोकार्पण हेतु आने का कार्यक्रम तय कर लिया है श्री डूंगरगढ़ क्षेत्र के पूर्व विधायक मंगलाराम गोदारा और शहीद हेतराम गोदारा के परिजनों के आग्रह पर यह कार्यक्रम निर्धारित किया , गया कार्यक्रम निर्धारित होते ही श्री डूंगरगढ़ प्रधान प्रतिनिधि केसराराम गोदारा ने गुरुवार को कस्बे के तेजा मंदिर धर्मशाला में हो रही किसान सम्मेलन की तैयारियों की बैठक में यह सूचना कार्यकर्ताओं को मंच के माध्यम से दी !
इससे पहले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत 26 अप्रैल को नोखा तहसील के जसरासर गांव में किसान सम्मेलन में भी भाग लेंगे
बीकानेर जिले की तमाम खबरों से दिनभर अपडेट रहने के लिए हमारा व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करें .
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें👇
https://chat.whatsapp.com/L5vl7i2ubp06GS9F290uoF
https://chat.whatsapp.com/CsGj1uIkUB31iYu6L5Uk9V
*आज ही जुड़े हमारे यूट्यूब चैनल से,नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें और जुड़े हमारे साथ*
https://youtube.com/@ivillagenetwork