मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आज बीकानेर दौरे पर, यह रहेगा कार्यक्रम
ivillagenetwor न्यूज़ बीकानेर। 30 सितंबर 2023 :मुख्यमंत्री अशोक गहलोत शनिवार को दोपहर दो बजे बीकानेर आएंगे। वे एमएम ग्राउंड में भुजिया- पापड़ व्यवसायियों से विजन 2030 को लेकर संवाद करेंगे। कांग्रेस ने सीएम के दौरे से पहले भीड़ जुटाने को लेकर कार्यकर्ताओं से चर्चा की। सीएम रानीबाजार अंडर पास का भी लोकार्पण कर सकते हैं। शहर कांग्रेस अध्यक्ष यशपाल गहलोत ने अध्यक्षता करते हुए कहाकि सीएम कई कार्यक्रमों का शिलान्यास व लोकार्पण कर सकते हैं। इसी क्रम में रानीबाजार अंडरपास का लोकार्पण कर सकते हैं। हालांकि अंडरपास का काम अभी भी पूरा नहीं हुआ। शहर कांग्रेस की बैठक में सभी मौजूद प्रतिनिधियों से कहा कि ज्यादा से ज्यादा भीड़ लेकर आएं। सीएम के संवाद कार्यक्रम को सभा के रूप में तब्दील करना चाहते हैं।
शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला ने कहा कि सीएम विजन लेकर चल रहे हैं और उसी के तहत वे यहां संवाद करेंगे। सीएम दोपहर बजे से साढ़े तीन बजे तक संवाद कार्यक्रम में हिस्सा लेने के बद एक निजी टीवी चैनल के कॉन्क्लेव में जाएंगे। शाम पांच बजे वे जयपुर के लिए रवाना हो जाएंगे। प्रशासन स्तर पर भी पूरी तैयारी हो गई है। बैठक में राज्यमंत्री मदन मेघवाल, गजेन्द्र सिंह सांखला, जियाउर रहमान आरिफ, नितिन वत्सस, बाबू जयशंकर जोशी, मकसूद अहमद, चेतना चौधरी, आनंद सिंह सोढ़ा, जाकिर नागौरी, सुमित कोचर, सुनीता गौड़, राजकुमारी व्यास, प्रदीप शर्मा, गुलाम मुस्तफा, श्रीलाल व्यास, हीरालाल हर्ष, अरविंद मिड्ढा समेत तमाम पार्षद व नेता मौजूद थे।