ट्यूबवेल बनाने के नाम पर 12 लाख से अधिक की ठगी, चार सौ बिस्सी का मामला दर्ज

ट्यूबवेल बनाने के नाम पर 12 लाख से अधिक की ठगी, चार सौ बिस्सी का मामला दर्ज
ट्यूबवेल बनाने के नाम पर 12 लाख से अधिक की ठगी, चार सौ बिस्सी का मामला दर्ज

ट्यूबवेल बनाने के नाम पर 12 लाख से अधिक की ठगी, चार सौ बिस्सी का मामला दर्ज

"</p

ivillagenetwor न्यूज़ बीकानेर। 24 सितंबर 2023 :श्रीडूंगरगढ़ उपनी गांव निवासी मुखराम पुत्र प्रभुराम जाती जाट ने नोरंगराम जाट निवासी लाछड़सर पर आरोप लगाते हुवे बताया कि आरोपी ने मुझे मेरे खेत मे ट्यूबवेल बनाने के लिए मुझे कहा कि आपको ट्यूबवेल बना दूंगा अच्छा पानी आएगा अच्छी कंपनी का पाइप डालूंगा और आपके खेत मे पानी आए तो मुझे पेसा देना है पुराने ट्यूबवेल को भी और गहरा करके तैयार कर दूंगा जो हमारा सोदा 128000 हजार मे तय हुआ ।पहले दो लाख रुपये लिया फिर कुछ दिन बाद दो लाख रुपया और लिया फिर काम भी चालू कर दिया इस तरह आरोपी ने पूरे 128000 हजार रुपये ले लिया और ट्यूबवेल बनाया वो कोई काम का नहीं है उसमे मोटर भी नहीं जाता जब प्रार्थी ने ओलमा दिया तब आरोपी ने कहा कि मुझे तो आप से पेसा हड़पना था और धोका करना था आरोपी ने पीड़ित किसान को सोशल मीडिया पर बदनाम भी किया जिससे प्रार्थी को मानहानि भी हुई। पुलिस ने नौरंग राम जाट के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच एसआई रवीन्द्र सिंह कर रहे है

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here