चार पीर बाबा के चार दिवसीय सालाना उर्स की शुरुआत, चादर रस्म के साथ शुरू
ivillagenetwor न्यूज़ बीकानेर। 21 अक्टूबर 2023 :बीकानेर शहर में सदभाव व एकता के प्रतीक सैय्यद चार पीर बाबा रह. अलैह के सालाना 39 वें उर्स मुबारक मौके पर पारंपरिक रिवाज के साथ सादुल कॉलोनी स्थित पीर बाबा की दरगाह पर 20 से 22 अक्टूबर तक मनाया जाएगा। इंतजामिया कमेटी सैय्यद चार पीर बाबा दरगाह के सचिव अली मोहम्मद अब्बासी ने बताया कि उर्स का आगाज शुक्रवार 20 अक्टूबर की सुबह 8 बजे कुरानख्वानी के साथ शुरू
हुआ। पहले दिन शहर भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के जिला अध्यक्ष सोहन लाल चांवरिया एवं दरगाह कमेटी के सदस्यों की ओर से कुरआन ख्वानी एवं नमाज अदा करने के बाद चार पीर बाबा की दरगाह पर चादर चढ़ाई गई। इस अवसर पर इस्लाम खां, सतार अहमद, मांगू खां, अनिष बागवान, मोहम्मद हुसैन पड़िहार, शकील चौबदार, लियाकत अली, शानू, रूस्तम अली सहित आदि जायरीन मौजूद रहे।