आज से पीबीएम सहित सभी सरकारी अस्पतालों के समय में बदलाव
ivillagenetwor न्यूज़ बीकानेर। 01 अक्टूबर 2023 :एक अक्टूबर से अस्पतालों के समय में बदलाव किया जाएगा । पीबीएम अस्पताल सहित जिले के सभी हॉस्पिटलों तथा अन्य स्वास्थ्य केंद्रों के समय में भी परिवर्तन होगा। पीबीएम असपताल, एसएसबी,जिला अस्पताल, गंगा शहर सेटेलाइट हॉस्पिटल सहित सामुदायिक स्वास्थय केंद्रों तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों के खुलने का समय सुबह नौ बजे से दोपहर तीन बजे तक रहेगा।
इसी तरह आयुर्वेदिक और होमियोपैथिक चिकित्सालयों का समय भी सुबह नौ से दोपहर तीन बजे तक रहेगा । रविवार तथा अन्य अवकाश के दिन आउटडोर का समय सुबह नौ से 11 बजे तक रहेगा।