नोखा में सीबीईओ ने सरकारी स्कूल का किया औचक निरीक्षण, कई शिक्षक मिले अनुपस्थित ,जारी किया नोटिस
ivillagenetwor न्यूज़ बीकानेर। 13 जुलाई 2023 :जिले के नोखा उपखंड मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी द्वारा राजकीय विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के दौरान जसरासर गांव में महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूल सुबह 7:30 बजे बंद मिला. तथा कोई भी शिक्षक मौके पर उपस्थित नहीं मिला! इस निरीक्षण के दौरान मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी द्वारा ही स्कूल में प्रार्थना प्रारंभ करवाई गई, इसके बाद संस्थान के प्रधान व समस्त स्टाफ को नोटिस जारी किया गया ,इसके अलावा नोखा तहसील के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय झाड़ेली, राप्रावि दिखनादी नाडी झाडेली, राप्रावि मेघवालो का मोहल्ला झाडेली, राप्रावि उडसर कैंप का भी निरीक्षण किया गया।
मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी द्वारा निरीक्षण के समय अध्यापक दैनिक डायरी ,कक्षा शिक्षण, कक्षा कक्ष ,डायल फ्यूचर के अंतर्गत बच्चों को उनके लक्ष्य के बारे में बताया गया, इसी के साथ मुख्यमंत्री दूध योजना का निरीक्षण किया गया, तथा राजस्थान सरकार की उड़ान योजना के अंतर्गत बालिकाओं को सेनेटरी नैपकिन वितरण की स्थिति को देखा और शिक्षा विभाग के प्रवेशोत्सव कार्यक्रम से संबंधित निर्देश दिए गए
बीकानेर जिले की तमाम खबरों से दिनभर अपडेट रहने के लिए हमारा व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करें .
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें👇
https://chat.whatsapp.com/JAYhxiNiS8jD2gGIDUi9cG
*आज ही जुड़े हमारे यूट्यूब चैनल से,नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें और जुड़े हमारे साथ*
https://youtube.com/@ivillagenetworknews