फर्जी पट्टा बनाने का आरोप लगा सरपंच, वार्ड पंच, वीडीयो सहित ग्राम विकास अधिकारी के खिलाफ मामला दर्ज।
ivillagenetwor न्यूज़ बीकानेर : श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र के प्राय हर गांव में फर्जी पट्टे बनाने के आरोप लगातार उठ रहें है। ऐसा ही एक मामला गांव तोलियासर से सामने आया है जिसमें परिवादी ने तत्कालीन सरपंच, पंच सहित 6 जनों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। तोलियासर निवासी मोहनराम पुत्र पन्नाराम कुम्हार ने इसी गांव के कन्हैयालाल पुत्र कुंभाराम पुरोहित व कन्हैयालाल की पत्नी भगवतीदेवी सहित तात्कालीन सरपंच मोटाराम, वार्ड पंच मोहनराम, वार्ड पंच अर्जुनगर सहित ग्राम विकास अधिकारी केसराराम मेघवाल के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। परिवादी ने पुलिस को बताया कि आरोपियों ने मिलकर फर्जी पट्टा तैयार कर मोहर अंकित कर दी है। पुलिस ने 420 सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है।