प्रदेश कांग्रेस सचिव रामनिवास कूकणा पर आचार संहिता के उल्लंघन का मुकदमा दर्ज
ivillagenetwor न्यूज़ बीकानेर। 12 अक्टूबर 2023 :प्रदेश कांग्रेस सचिव रामनिवास कूकना के खिलाफ मामला दर्ज, आचार संहिता उल्लंघन के लगे आरोप, सदर थाने में दर्ज हुआ मुकदमा,सेक्टर प्रभारी ने दर्ज करवाई एफआईआर। आज सुबह कूकना द्वारा जन संवाद रैली निकालने की तयारी चल रही थी ।रैली में काम आने वाले वाहनों पे मौजूदा सरकार की स्कीमो के बैनर लगे हुए थे।
रामनिवास कुकणा की जनसंवाद रैली से पहले विवाद,किया आचार संहिता का उल्लंघन, देखें वीडियो