टोलकर्मी के साथ मारपीट करने , टोल के बेरीकेट तोड़ने और जान से मारने की नीयत से श्रीडूंगरगढ़ थाने में दो के खिलाफ मुकदमा दर्ज।
ivillagenetwor न्यूज़ बीकानेर। 18 अक्टूबर 2023 :श्रीडूंगरगढ़ दो अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज करवाते हुए एक टोलकर्मी गिरधारी पुत्र मनफूल सिंह जाति राजपूत उम्र 33 वर्ष निवासी बोबासर ने बताया कि मैं आडसर टोल प्लाजा पर काम करता हूं। ठुकरियासर टोल के चेक पोस्ट पर एक अज्ञात बोलेरो पिकप गाड़ी RJ 44GA1412 में सवार दो लोगो ने गाड़ी को तेज गति से लाए और मेने टोल मांगा तो लड़ाई झगड़ा करने लगे और धमकी देते हुवे बोले की तुझे गाड़ी से कुचल देगे और इतना कहकर गाड़ी पीछे ले गए और मुझे जोरदार टक्कर मारी जिससे मेरा सिर, हाथ , पैर पर गंभीर चोट आई है गाड़ी से बेरीकेट तोड़ते हुवे श्रीडूंगरगढ़ की तरफ भाग गए। श्रीडूंगरगढ़ थाने में अज्ञात बोलेरो गाड़ी में सवार दोनो पर मुकदमा दर्ज कर लिया है और आगे की जांच बलवीर सिंह को सुपुर्द कर दी है