ivillagenetwor न्यूज़ बीकानेर :
रेलवे जंक्शन पर ड्यूटी करने जा रहे चाचा भतीजे के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है घटना 14 मई लालगढ़ रेलवे स्टेशन रोड पर स्थित गुरुद्वारे के सामने की बताई जा रही है इस संबंध में रामपुरा बस्ती निवासी जमीला पत्नी दीन मोहम्मद ने 4 नाम जो सहित तीन अन्य व्यक्तियों के खिलाफ नया शहर पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया है नया शहर पुलिस के अनुसार परिवादी ने रिपोर्ट में बताया कि 14 मार्च मई उसका पुत्र साकिर अहमद है उसका देवर शहजाद मोटरसाइकिल से बीकानेर रेलवे स्टेशन जंक्शन पर ड्यूटी पर जा रहे थे इसी दौरान गुरुद्वारे के सामने आरोपियों द्वारा मोटरसाइकिल के आगे टैक्सी लगाकर मारपीट की गई तथा गंभीर अवस्था में चोटिल कर आरोपी फरार हो गए परिवादी की रिपोर्ट पर नया शहर पुलिस ने आरोपित युसुफ, आसिफ, अमित, सोहेल अन्य व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है
बीकानेर जिले की तमाम खबरों से दिनभर अपडेट रहने के लिए हमारा व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करें .
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें👇
https://chat.whatsapp.com/DnYe03eTqwNLJWP6FI7iYv
*आज ही जुड़े हमारे यूट्यूब चैनल से,नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें और जुड़े हमारे साथ*
https://youtube.com/@ivillagenetwork