कार ने मारी ट्रेलर को पीछे से टक्कर, छह घायल, दो को किया बीकानेर रेफर
ivillagenetwor न्यूज़ बीकानेर। 19 अक्टूबर 2023 :श्री डूंगरगढ़ तहसील के सीमा क्षेत्र के गांव कीतासर के पास स्टेट हाईवे पर कार द्वारा ट्रेलर को पीछे से टक्कर मार दी गई. जिससे कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई. कार में सवार 6 व्यक्तियों में से चार को गंभीर चोटें आई है. जिन्हें गरीब सेवा संस्थान श्री डूंगरगढ़ की एंबुलेंस द्वारा डूंगरगढ़ के राजकीय अस्पताल पहुंचाया गया है दुर्घटना में घायल मांगीलाल पुत्र अमर दास स्वामी निवासी रतनपुरा और कलावती पत्नी श्री राम कुमार निवासी रिडमलसर को बीकानेर के पीबीएम अस्पताल रेफर कर दिया गया है ज्योति पुत्री राजकुमार स्वामी रतनपुरा, महेंद्र पुत्र श्री राम कुमार निवासी रिडमलसर का उपचार श्री डूंगरगढ़ के राजकीय अस्पताल में चल रहा है.