नेशनल हाईवे पर ऊंट गाड़े से टकराई कार, चार व्यक्ति घायल, ऊंट की हुई मृत्यु
ivillagenetwor न्यूज़ बीकानेर। 11 सितंबर 2023 :बीती रात नेशनल हाईवे पर लकड़ी से भरे ऊंट गाड़े को एक कार ने टक्कर मार दी जिससे ऊंट की मौके पर ही मृत्यु हो गई. तथा ऊंट गाड़े पर सवार चालक सहित कार में बैठे 6 व्यक्तियों में से तीन व्यक्ति चोटिल हुए, ऊंट गाड़े पर लकड़ियां भरी हुई थी जिसे गांव बाधनु निवासी भंवराराम पुत्र गिरधर बीकानेर लेकर जा रहा था, कार गाजियाबाद की बताई जा रही है जो बीकानेर की ओर जा रही थी कार में सवार इजहार, साकिर ,अख्तर व मोहम्मद चांद को बीकानेर ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया जहां उनका उपचार चल रहा है. घटना का पता लगने पर लखासर टोलकर्मी मौके पर पहुंचे और क्रैन की मदद से हाईवे को क्लियर करवाया। सेरूणा पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
बीकानेर जिले सहित देश, दुनिया की विश्वसनीयओर प्रमाणिक खबरे जानने के लिए हमारे Whatsapp Group से जुड़े|
बीकानेर जिले सहित देश, दुनिया की विश्वसनीयओर प्रमाणिक खबरे जानने के लिए हमारे Facebook Page से जुड़े|