फिर होगी नहर बंदी 28 मार्च के बाद नहर बंदी से बीकानेर सहित कई जिलों में आएगा पेयजल संकट

IVILLAGENETWORK 21 FEB 2023
फिर होगी नहर बंदी 28 मार्च के बाद नहर बंदी से बीकानेर सहित कई जिलों में आएगा पेयजल संकट

पश्चिमी राजस्थान में बीकानेर सहित 10 से अधिक जिलों में आने वाले दिनों में भारी जल संकट का सामना करना पड़ सकता है क्योंकि इंदिरा गांधी नहर की मरम्मत के लिए 28 मार्च से नहर बंदी की जाएगी ऐसे में पश्चिमी राजस्थान के कई जिलों के लिए पेयजल संकट की समस्या खड़ी हो सकती है राजस्थान के बीकानेर गंगानगर हनुमानगढ़ चूरू जोधपुर नागौर जैसलमेर और बाड़मेर जिला के लिए पानी का संकट खड़ा हो सकता है क्योंकि किन जिलों में पीने की पानी की उपलब्धता इंदिरा गांधी नहर परियोजना के तहत की जाती है
आईजीएनपी में 28 मार्च से नहर बंदी होगी जो 2 से 3 महीने तक चल सकती है ऐसे में नहर में केवल लोगों के पीने हेतु ही पानी दिया जाएगा सिंचाई के पानी पर पूर्णतया रोक रहेगी वही ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों के लिए पीने के लिए पानी की उपलब्धता में भी भारी कटौती की जाएगी इस तरह पीने का पानी भी कब दिया जाएगा जिससे लोगों को पेयजल का संकट खड़ा हो जाएगा पेयजल संकट के कारण बीकानेर पहले भी गर्मियों के मौसम में इससे परेशान रहा है नहर विभाग ने पीने के पानी को पहले से ही स्टोर करने की हिदायत दी है
बीकानेर कलेक्टर ने ली बैठक
नहर बंदी से पहले पीने के पानी के लिए पुख्ता व्यवस्था बनाए रखने के लिए बीकानेर जिला कलेक्टर ने सोमवार को अधिकारियों की मीटिंग ली इस दौरान इंदिरा गांधी नहर परियोजना के अधिकारी भी मौजूद रहे इस दौरान चर्चा की गई कि किस प्रकार नहर बंदी के समय बीकानेर सहित आसपास के गांव के लिए पीने के पानी की व्यवस्था किस प्रकार की जाए किस प्रकार पीने के पानी को स्टोर किया जाए जिससे शहर की प्यास बुझाई जा सके जिला कलेक्टर ने इस दौरान शहर के अधिकारियों से 7 दिन में रिपोर्ट मांगी है कि किस तरह से नहर के पानी को एकत्र किया जाएगा तथा नहर बंदी के समय किस तरह से प्रत्येक घर को जल आपूर्ति की जाए जिससे आने वाली गर्मियों में जल संकट से बचा जाए इसके अलावा नहर बंदी से पहले सभी डिग्रियों और जल संग्रहण स्थलों को सुव्यवस्थित रुप से साफ सफाई की जाए तथा सभी स्त्रोतों को नहर बंदी से पहले पानी से भरा जाए बैठक में जिला परिषद की मुख्य कार्यकारिणी अधिकारी तथा अधीक्षण अभियंता इंदिरा गांधी नहर परियोजना के सभी अधिकारी तथा अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे

रिलेटेड न्यूज़ —

बीकानेर में चढ़ने लगा रात का पारा 5 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ा तापमान
नापासर हॉस्टल में 16 वर्षीय छात्र ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
आज का पंचांग 21 फरवरी 2023
बिगाा गांव में ढाणी में लगी आग बिजली बिल भरने के लिए उधार रूपए सामान जला

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here