क्या आई फ्लू से आंखों की रोशनी हो सकती है कम? कौन से खतरे बढ़ने का डर, डॉक्टर से समझें जरूरी बातें
ivillagenetwor न्यूज़ बीकानेर। 01 अगस्त 2023 : आई फ्लू के मरीजों की तादाद लगातार बढ़ती जा रही है. तेज बारिश और बाढ़ की वजह से तमाम जगहों पर आई फ्लू का कहर सबसे ज्यादा देखने को मिल रहा है. कम उम्र के बच्चे इसकी चपेट में सबसे ज्यादा आ रहे हैं.
आई फ्लू एक वायरल इंफेक्शन है, जिसे मेडिकल की भाषा में कंजक्टिवाइटिस (Conjunctivitis) कहा जाता है, यह जीवाणु और वायरस से हुआ संक्रमण है। यह एक फैलने वाली बीमारी है।
कंजंक्टिवाइटिस के लक्षण – आँखे लाल होना ,आँखों में खुजली होना,आँखों से धुधला दिखाई देना ,आँखों से पानी आना ,आँखों में दर्द होना , कंजंक्टिवाइटिस के गंभीर अवस्था में कुछ रोगियों के आँख से खून भी आ सकता हैं, आँखों से हरा या सफ़ेद चिपचिपा द्रव निकलने से पलके चिपकना , धुप या तेज रोशनी के प्रति असंवेदनशीलता जिसे फोटोफोबिया भी कहा जाता हैं
बीकानेर के डॉ.भाग्यश्री कुलरिया कहते हैं कि कंजक्टिवाइटिस वायरल इंफेक्शन है, जिसकी वजह से लोगों की आंखें लाल हो जाती हैं, उनमें से फ्लूड निकलने लगता है, खुजली होती है और सूजन आ जाती है. आंखों में लाइट सेंसिटिविटी और इरिटेशन की समस्या भी हो सकती है. कंजक्टिवाइटिस आंखों के लिए खतरनाक नहीं होता है. अधिकतर मामलों में यह 10-15 दिनों में ठीक हो जाता है, लेकिन कुछ मामलों में टेंपररी तौर पर विजन में दिक्कत हो सकती है. इससे घबराने की जरूरत नहीं है.
कंजंक्टिवाइटिस की होम्योपैथी मे कुछ दवाइयाँ : – Belladona, Aconite, Gelsemium, Euphrasia
Note : होम्योपैथी चिकित्सक के परामर्श से ही दवाई लेवे
कुलरिया होम्योपैथी क्लीनिक चोपड़ा बाड़ी गंगाशहर , बीकानेर
–डॉ. भाग्यश्री कुलरिया, BHMS, PG (LONDON)
क्लीनिक MOB.NO 9461112558
https://ivillagenetwork.com/wp-content/uploads/2023/04/photo1680443886.jpeg
बीकानेर जिले की तमाम खबरों से दिनभर अपडेट रहने के लिए हमारा व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करें .
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें👇
https://chat.whatsapp.com/JAYhxiNiS8jD2gGIDUi9cG
*आज ही जुड़े हमारे यूट्यूब चैनल से,नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें और जुड़े हमारे साथ*
https://youtube.com/@ivillagenetworknews