दूध भरी कैम्पर पिकअप दीवार से जा भिड़ी, देखें फोटो सहित पूरी खबर।
ivillagenetwor न्यूज़ बीकानेर। 19 अक्टूबर 2023 :दूध से भरी एक कैंपर सड़क किनारे दीवार से टकरा गई और सारा दूध सड़क पर फैल गया। हादसा सेरूणा थाना क्षेत्र के बापेऊ कस्बे से महज एक किलोमीटर पहले हुआ. प्राप्त जानकारी के अनुसार यह कल्याणसर की गाड़ी है और सोनियासर में दूध की डिलीवरी देने जा रही थी . वाहन में चालक समेत दो लोग मामूली रूप से घायल हो गये. बड़ी संख्या में ग्रामीण एकत्र हो गए। बताया जाता है कि सांड के आगे आ जाने के कारण चालक नियंत्रण खो बैठता है और गाड़ी दिवार में जा कर गिर गई