बस और ट्रक की भिड़ंत,दोनों ड्राइवरों की मौके पर मौत
ivillagenetwor न्यूज़ बीकानेर। 21 नवंबर 2023 : हाईवे पर अचानक आई गाय को बचाने के चक्कर में ट्रक और स्लीपर बस में भिड़त हो गई। घटना चुरू के सरदारशहर के पास की है। जहां पर भानीपुरा थाना क्षेत्र के साड़ासर और सावर के बीच यह हादसा हुआ है। 25 सवारियों से भरी बस में हादसे के बाद अफरा-तफरी मच गई। एक्सीडेंट में दोनों वाहनों के ड्राइवरों की मौके पर मौत हो गई। वहीं बस के केबिन में बैठे एक कॉन्स्टेबल समेत चार लोग घायल हो गए। बस जयपुर से गंगानगर जा रही थी। वहीं ट्रक जयपुर की ओर जा रहा था।
इस दौरान साडासर और सावर के बीच मोड पर ट्रक के सामने अचानक गाय आ गई। जिसे बचाने के लिए ट्रक ड्राइवर ने साइड दबा दी। इतने में सामने से आ रही बस से भिड़ंत हो गई। हादसे में दोनों वाहनों के ड्राइवरों की मौत हो गई। जिनकी पहचान नहीं हो पाई है। बस के केबिन में बैठे चार लोग घायल हो गए। घायलों को सरदार शहर के राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, केबिन में फंसे दोनों ड्राइवरों के शवों को निकालकर मॉच्र्युरी में रखवाया गया है।