महाराष्ट्र में बस हादसा, 26 की जलकर मौत:टायर फटने के बाद डिवाइडर से टकराई और आग लगी; 8 ने खिड़की तोड़कर जान बचाई

महाराष्ट्र में बस हादसा, 26 की जलकर मौत
महाराष्ट्र में बस हादसा, 26 की जलकर मौत

महाराष्ट्र में बस हादसा, 26 की जलकर मौत:टायर फटने के बाद डिवाइडर से टकराई और आग लगी; 8 ने खिड़की तोड़कर जान बचाई

ivillagenetwor न्यूज़  बीकानेर। 01 जुलाई 2023 :महाराष्ट्र के बुलढाणा में शुक्रवार देर रात एक बस हादसा हो गया। नागपुर से पुणे जा रही बस खंभे से टकराकर डिवाइडर पर चढ़ गई और पलट गई, जिससे उसमें आग लग गई। बस में 34 लोग सवार थे, जिसमें 26 की जलने से मौके पर मौत हो गई। इनमें तीन बच्चे भी शामिल हैं। जानकारी के अनुसार, आठ लोगों ने बस की खिड़की का शीशा तोड़कर जान बचाई। हादसा रात करीब 1:30 बजे बुलढाणा जिले के सिंदखेड़ाराजा के पास पिंपलखुटा गांव के पास समृद्धि महामार्ग एक्सप्रेसवे पर हुआ।

प्रधानमंत्री मोदी और गृहमंत्री ने दुख जताया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने हादसे पर दुख जताया है। प्रधानमंत्री ने मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपए और घायलों को 50 हजार रुपए की वित्तीय सहायता देने की घोषणा की।

महाराष्ट्र के सीएम ने मुआवजे की घोषणा की, जांच के आदेश दिए

महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे ने घटना पर दुख जताया है। सीएम आवास की ओर से जारी बयान में बताया गया- बुलढाणा में हुई बस दुर्घटना में मृतकों के परिजनों को 5 लाख रुपए की अनुग्रह राशि और घायलों को राज्य सरकार की ओर से मुफ्त इलाज कराया जाएगा। शिंदे ने घटना के जांच के भी आदेश दिए हैं। वहीं, महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेन्द्र फडणवीस ने कहा- राज्य सरकार घायलों के इलाज का खर्च उठाएगी। हम जिले के साथ-साथ पुलिस प्रशासन के भी संपर्क में हैं और हर तरह की मदद तुरंत मुहैया कराई जा रही है।


बीकानेर जिले की तमाम खबरों से दिनभर अपडेट रहने के लिए हमारा व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करें .
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें👇

https://chat.whatsapp.com/DnYe03eTqwNLJWP6FI7iYv
*आज ही जुड़े हमारे यूट्यूब चैनल से,नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें और जुड़े हमारे साथ*
https://youtube.com/@ivillagenetworknews

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here