नयाशहर थाना क्षेत्र में सूने मकान में सेंधमारी,नकदी व लाखों रुपए के जेवरात ले गए चोर
ivillagenetwor न्यूज़ बीकानेर। 13 अक्टूबर 2023 :अब नयाशहर पुलिस थाना क्षेत्र में चोरों ने एक सूने मकान में सेंधमारी करते हुए सोने-चांदी के जेवरात व नकदी चोरी कर ले गए। पूरा परिवार अपने गांव गया हुआ था। संभावना है चोरों ने पहले रैकी की और बाद में मौका मिलते ही वारदात को अंजाम देकर निकल गए। रामदेव पार्क के पास रहने वाले टीकमचंद ने पुलिस को रिपोर्ट देते हुए अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। परिवादी ने बताया कि वह परिवार सहित गांव जयमलसर गया हुआ था। पीछे किसी अज्ञात व्यक्ति ने घर के मैन गेट पर लगा ताला तोड़कर घर के अंदर घुसा और कमरे के गेट पर लगा ताला तोड़ा।