घर में घुस कर मारपीट , गहने गहनों सहित तीस हजार नकदी चोरी
ivillagenetwor न्यूज़ बीकानेर। 08 अक्टूबर 2023 :श्री डूंगरगढ़ थाना क्षेत्र में घर में घुसकर मारपीट के साथ गहने और तीस हजार रूपये चोरी कर ले जाने का मामला सामने आया है। उदरासर निवासी शारदा पत्नि सुखविर नाथ ने मामला दर्ज करवाते हुए बताया कि उद रासर निवासी किरण देवी पत्नि कमलनाथ ने मेरे घर में घुस कर मेरी माता के साथ मारपीट की और मेरे गहने और तीस हजार रूपये चोरी कर के ले गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है ।
डूंगरगढ़ क्षेत्र की ताजा खबरों से दिनभर अपडेट रहने के लिए हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करेंहमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/BfVOb1gHZS83hxJ0g5RWos