बीकानेर:वेतन विसंगति और ग्रेड पे को लेकर काली पट्टी बांधकर 2 घंटे किया कार्य बहिष्कार
ivillagenetwor न्यूज़ बीकानेर। 05 जून 2023 :
अखिल राजस्थान लेबोरेटरी टेक्नीशियन कर्मचारी संघ को राजस्थान मेडिकल कॉलेज तकनीकी कर्मचारी संघ के संयुक्त तत्वाधान में प्रांतीय आह्वान पर आज सुबह 8:00 से 10:00 तक कर्मचारियों द्वारा काली पट्टी बांधकर 2 घंटे कार्य बहिष्कार किया गया बजरंग कुमार सोनी और महावीर प्रसाद सारस्वत ने बताया कि वेतन विसंगति और ग्रेड पे 4200 की मांग को लेकर 2 मेडिकल कॉलेजों के बाहर तीन दिवसीय सांकेतिक धरना प्रदर्शन व कार्य बहिष्कार किया गया
इससे पहले प्रधानाचार्य स.प.आ. महा. बीकानेर, अधीक्षक PBM हॉस्पिटल, सयुंक्त निदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य के नाम लंबित मांगों वेतन एवं भत्तों की विसंगति, पदनाम संशोधन, नए पदों के सृजन के लिए स्टाफिंग पैटर्न में बदलाव की मांगों को पूरा नही करने पर आंदोलन आगाज सूचना व मांगपत्र दिया गया।
यह रहे प्रदर्शन में शामिल
इस दौरान लैब टेक्नीशियन सन्वर्ग के महावीर प्रसाद सारस्वत जिलाध्यक्ष, सुनीलकुमार वर्मा महामंत्री, संजय द्विवेदी, अतिरिक्त महामन्त्री, बजरंग कुमार सोनी प्रदेशाध्यक्ष कॉलेज, पवन भाटी, मोहन व्यास प्रवक्ता,जुगल किशोर सोनगरा, गोपाल कुमार कुमावत, आलोक व्यास,मोहम्मद असलम , शिव प्रताप बिश्नोई, किशन व्यास, राजेश कच्छावा, अर्जुन हर्ष, मनोज व्यास, रोनक सारस्वत, अशोक जीनगर, प्रेम कुमार स्वामी,लाल चंद जेडीया,बजरंग वर्मा, बजरंग गहलोत, मोतीलाल गहलोत, विष्णुरत्न दवे, वीरेंदर राठौड़, ओमप्रकाश मोदी, सुभष जोशी, अजय किराडू, ने ज्ञापन दिया।
बीकानेर जिले की तमाम खबरों से दिनभर अपडेट रहने के लिए हमारा व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करें .
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें👇
https://chat.whatsapp.com/DnYe03eTqwNLJWP6FI7iYv
*आज ही जुड़े हमारे यूट्यूब चैनल से,नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें और जुड़े हमारे साथ*
https://youtube.com/@ivillagenetworknews