डूंगरगढ़ पुलिस थाने के कॉन्स्टेबल का तालाब में तैरता हुआ मिला शव
रामदेवरा में आज सुबह 7 बजे एक पुलिस कांस्टेबल का शव रामसरोवर तालाब में तैरता मिला। लोगों की सूचना पर पोकरण अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गोपालसिंह भाटी, डिप्टी कैलाश विश्नोई, रामदेवरा थानाधीकारी खम्माराम मय जाप्ता मौके पहुंचे। शव को बाहर निकलवाया। रामदेवरा थानाधिकारी खम्माराम ने बताया कि रमेश थालोड़ पुत्र भागीरथ थालोड़ निवासी रंतसरा चूरु का रहने वाला था और राजस्थान पुलिस में कांस्टेबल था। 16 अगस्त को श्रीडूंगरगढ़ बीकानेर से जैसलमेर पेशी पर आया था और गुरुवार सुबह से उसका फोन बंद आ रहा था। जिसके बाद उसको ढूंढने के लिए वाट्सअप ग्रुप में सूचना भी डाली गई थी। आज उसकी लाश रामसरोवर तालाब में मिली है। पुलिस ने शव को रामदेवरा हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखवाया है। कांस्टेबल के परिजनों को सूचित कर दिया गया है। मृतक रमेश थालोड़ अभी श्रीडूंगरगढ़ में पोस्टेड था और इससे पहले रामदेवरा थाना, लाठी थाना और जैसलमेर में ड्यूटी कर चुका है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
बीकानेर जिले की तमाम खबरों से दिनभर अपडेट रहने के लिए हमारा व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करें .
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें👇
https://chat.whatsapp.com/JAYhxiNiS8jD2gGIDUi9cG
*आज ही जुड़े हमारे यूट्यूब चैनल से,नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें और जुड़े हमारे साथ*
https://youtube.com/@ivillagenetworknews