बीकानेर में चोरी के अलग अलग छह मामले दर्ज हुए

ivillagenetwork चोरी के अलग-अलग 6 मामले दर्ज :

बीकानेर की करणी माता मंदिर और गंगा मंदिर में हुई चोरी चांदी के छत्र और सोने के बहुत से आभूषण ले गए चोर ।
ऐसा लगता है बीकानेर पुलिस चोरी रोकने के मामले में पूरी तरह से नाकामयाब साबित हो रही है लगभग एक ही दिन में चोरी के 6,7 मामले दर्ज हुए जिसमें दो अलग-अलग मंदिरों में चोरों ने हाथ साफ किया है बीकानेर में सूरसागर के पास स्थित करणी माता मंदिर और गोगा गेट सर्किल के पास गंगा मंदिर से सोने के आभूषण और जेवरात लेकर फरार हो गए हैं एक तरफ खाजूवाला के सरकारी अल्पसंख्यक छात्रावास से भी चोर इलेक्ट्रॉनिक का सामान और पंखे इत्यादि चोरी कर लिए
सूरसागर के पास स्थित करणी माता के मंदिर में कृष्ण मुरारी मिश्रा ने सदर थाने में एफ आई आर दर्ज करवाइए और यह कहा कि 1 मार्च को मंदिर से छत्र चोरी हो गए और इसके अलावा भी बहुत से आभूषण चोरी हो गए पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और कैमरों की सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश की जा रही है घटना के लगभग 24 से 48 घंटे के बाद भी पुलिस को किसी तरह का सुराग नहीं मिला है किसी तरह के गेट के पास स्थित गंगा मंदिर में भी चोरी हुई है गंगा मंदिर के कर्णप्रिय तिवारी ने एफ आई आर दर्ज करवाई थी की मंदिर से नकदी और सामान चोरी हो गया है अज्ञात चोरों के बारे में पुलिस को रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी इसका मामला कोर्ट के थाने में दर्ज हुआ था ईश्वर भी पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है उधर खाजूवाला में सरकारी छात्रावास से चोर इलेक्ट्रिक सामान्य इत्यादि चोरी करके ले गए छात्रावास निरीक्षण करने गए बेअंत सिंह ने खटवाड़ा थाने में एफ आई आर दर्ज करवाई है और यह आरोप है कि यहां पर बिजली की वायरिंग समेत अन्य सामान पड़ा हुआ था 15 पंखे दो स्विच बोर्ड 16 डिसटीब्यूशन बोर्ड आदि यहां से गायब हो गए हैं इसी छात्रावास में नवंबर महीने में भी चोरी हुई थी

बिजली चोरी का कोई सुराग नहीं
बीकानेर शहर में पिछले कुछ दिनों में लगभग हर दिन में एक नई चोरी हुई है इन चोरियों का अभी तक कोई किसी तरह का खुलासा नहीं हुआ है व्यास कॉलोनी के एक घर से ₹2500000 के आभूषण चोरी हो गए थे सीसीटीवी फुटेज में चोर साफ साफ नजर आ रहा है लेकिन पुलिस की पकड़ से अभी तक बाहर है.

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here