सचिवालय घेरने निकले बीजेपी कार्यकर्ताओं को वॉटर कैनन से खदेड़ा,देखे वीडियो
ivillagenetwor न्यूज़ बीकानेर। 01 अगस्त 2023 :बीजेपी आज राज्य सरकार के खिलाफ जयपुर में बड़ा प्रदर्शन कर रही है। पार्टी ऑफिस पर सभा के साथ सभी ने सचिवालय घेराव के लिए कूच कर दिया। इस दौरान स्टेच्यू सर्किल पर पुलिस ने वॉटर कैनन का इस्तेमाल कर बीजेपी कार्यकर्ताओं को खदेड़ दिया। वहीं, उप नेता प्रतिपक्ष सतीश पूनिया की पुलिस से झड़प हो गई। पुलिस के साथ धक्का-मुक्की में कुछ कार्यकर्ताओं को चोटें आई हैं।
बीजेपी का दावा है कि इस घेराव कार्यक्रम में शामिल होने के लिए प्रदेशभर से लाखों लोग जयपुर आए। बीजेपी के ‘चलो जयपुर’ नारे को पीएम नरेंद्र मोदी ने भी समर्थन दिया है। इस आंदोलन के जरिए ‘नहीं सहेगा राजस्थान’ अभियान का समापन होगा।
सचिवालय घेराव से पहले प्रदेश बीजेपी कार्यालय के बाहर सभा आयोजित की गई। यहां नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने कहा- आज के प्रदर्शन में आया एक-एक कार्यकर्ता गहलोत सरकार के ताबूत में आखिरी कील ठोकने का काम करेगा। वहीं, राजस्थान की जनता सीएम अशोक गहलोत के दोनों पैरों में बंधी पट्टियां खोलने का काम करेगी।
गहलोत सरकार अपने असली रूप में आई
पर अब #नहीं_सहेगा_राजस्थान pic.twitter.com/gmX1eumTSU
— Laxmikant bhardwaj (@lkantbhardwaj) August 1, 2023
बीकानेर जिले की तमाम खबरों से दिनभर अपडेट रहने के लिए हमारा व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करें .
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें👇
https://chat.whatsapp.com/JAYhxiNiS8jD2gGIDUi9cG
*आज ही जुड़े हमारे यूट्यूब चैनल से,नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें और जुड़े हमारे साथ*
https://youtube.com/@ivillagenetworknews