बीकानेर में बिपरजॉय तूफान के चलते मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट

बीकानेर में बिपरजॉय तूफान के चलते मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट
बीकानेर में बिपरजॉय तूफान के चलते मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट

बीकानेर में बिपरजॉय तूफान के चलते मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट

बीकानेर में तूफान का असर; 60 मिमी बारिश व ओले गिरने की संभावना, 65 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलेगी

ivillagenetwor न्यूज़  बीकानेर। 14 जून 2023 :बिपरजाॅय तूफान का असर अब सीधे बीकानेर पर पड़ने वाला है। खासकर 16 और 17 काे ताे माैसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है। हैरानी की बात ये है कि प्रशासनिक स्तर पर काेई निर्देश जारी नहीं हुए जबकि 17 काे भारी बारिश की चेतावनी जारी की जा चुकी है। माैसम विभाग के निदेशक ने एक वीडियाे के मार्फत तूफान का राजस्थान में हाेने वाले असर काे दिखाया। कहा, गुजरात में तूफान टकराने के बाद राजस्थान में बाड़मेर की ओर बढ़ेगा। इससे 16 काे जाेधपुर, बाड़मेर, जैसलमेर और जालाैर में भारी बारिश हाे सकती है। कुछ जगह ताे 200 मिलीमीटर तक बारिश हाेने की आशंका जताई है।

इन जिलाें काे ऑरेंज अलर्ट में शामिल किया है लेकिन 16 काे बीकानेर में यलाे अलर्ट जारी किया गया है। यलाे यानी 60 मिलीमीटर बारिश की संभावना है। तेज हवा और ओले भी गिरने के आसार हैं। बीकानेर के लिए चिंता 16 की रात से 17 जून काे ज्यादा है। 17 काे बीकानेर में भी ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया। ऑरेंज यानी यहां भी भारी बारिश हाेने की संभावना है। तेज हवाओं के साथ बारिश हाेने से बड़े स्तर पर नुकसान भी हाे सकता है। 15 जून की रात या 16 की सुबह से तूफान का असर दिखने लगेगा। माैसम विभाग ने सभी प्रभावित हाेने वाले जिलाें काे अलर्ट की सूचना दी है लेकिन बीकानेर प्रशासन ने अंदरूनी तैयारी नहीं की है। इस बीच मंगलवार काे सुबह से आसमान साफ रहा। उमस और तपिश से लाेग परेशान रहे। मंगलवार को अधिकतम तापमान 41 डिग्री रिकार्ड किया गया। रात का न्यूनतम तापमान 30.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।


बीकानेर जिले की तमाम खबरों से दिनभर अपडेट रहने के लिए हमारा व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करें .
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें👇

https://chat.whatsapp.com/DnYe03eTqwNLJWP6FI7iYv
*आज ही जुड़े हमारे यूट्यूब चैनल से,नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें और जुड़े हमारे साथ*
https://youtube.com/@ivillagenetworknews

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here