किसान की जेब से बाइक सवार युवकों ने 50 हजार रुपए चुराए,मामला दर्ज
ivillagenetwor न्यूज़ बीकानेर। 23 सितंबर 2023 :लूणकरनसर के सहनीवाला निवासी प्रेम कुमार पुत्र ठाकरराम कुम्हार ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि 21 सितम्बर शाम 4 बजे लूणकरनसर की धानमण्डी से बाजार की तरफ आ रहा था। तब उसके पास 50 हजार रुपए थे। तब दो बाइक सवार युवक उसके पास आए,कहा कि आपको आगे छोड़ देंगे। इसके बाद उतरने पर 50 हजार रुपए गायब मिले। पुलिस ने मामला दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू की है।