बीकानेर: सोलर प्लांट पर करंट लगने से युवक की मौत, परिजनों ने शव लेने से किया इनकार
ivillagenetwor न्यूज़ बीकानेर। 30 जून 2023 : जिले में करंट लगने से युवक की मौत के बाद गुस्साए परिजनों ने शव लेने से इनकार कर दिया है तथा परिजनों का कहना है कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होगी वे शव नहीं लेंगे। दरअसल, मामला गजनेर पुलिस थाना क्षेत्र का है। हाल फिलहाल पुलिस परिजनों की समझाइश में जुटी है।
मिली जानकारी के मुताबिक कोटड़ी निवासी लक्ष्मणराम (45) कोडमदेसर स्थित सोलर प्लांट पर काम कर रहा था। इसी दौरान वह ट्रांसफार्मर की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गया।
उसको पीबीएम अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां चार दिनों तक जिंदगी व मौत के बीच संघर्ष करने के बाद लक्ष्मणराम ने दम तोड़ दिया। इससे परिजनों में खासा आक्रोश व्याप्त है तथा उन्होंने शव लेने से मना कर दिया है। उन्होंने कहा कि जब तक मृतक के परिजनों को 15 लाख रुपये का मुआवजा तथा परिवार के एक सदस्य को नौकरी नहीं दी जाएगी। तब तक शव नहीं उठाया जाएगा।
बीकानेर जिले की तमाम खबरों से दिनभर अपडेट रहने के लिए हमारा व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करें .
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें👇
https://chat.whatsapp.com/DnYe03eTqwNLJWP6FI7iYv
*आज ही जुड़े हमारे यूट्यूब चैनल से,नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें और जुड़े हमारे साथ*
https://youtube.com/@ivillagenetworknews