बीकानेर: डागा चौक में बंद पड़े स्कूल की दीवार गिरी, दो महिलाएं घायल
ivillagenetwor न्यूज़ बीकानेर। 27 जुलाई 2023 :शहरी क्षेत्र में स्थित डागा चौक में एक बंद पड़ी स्कूल की दीवार गिरने से हादसा हो गया। हादसे में दो महिलाएं घायल हो गई। जिनको पीबीएम अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। जानकारी के अनुसार डागा चौक में एक बंद पड़ी स्कूल की दीवार घर में बनी रसोई पर गिर गई। इससे रसोई में काम कर रही महिलाएं घायल हो गई। डागा चौक निवासी संजय बिस्सा ने बताया कि यह बिल्डिंग जर्जर थी इसको लेकर कई बार आयुक्त को पत्र लिखा, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है। आज यह हादसा हो गया।
बीकानेर जिले की तमाम खबरों से दिनभर अपडेट रहने के लिए हमारा व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करें .
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें👇
https://chat.whatsapp.com/JAYhxiNiS8jD2gGIDUi9cG
*आज ही जुड़े हमारे यूट्यूब चैनल से,नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें और जुड़े हमारे साथ*
https://youtube.com/@ivillagenetworknews