बीकानेर: श्रीडूंगरगढ़ में नहीं थम रहा बवाल, शिक्षिका के साथ छात्रा के गायब होने का मामला
ivillagenetwor न्यूज़ बीकानेर। 03 जुलाई 2023 :बीकानेर जिले के श्रीडूंगरगढ़ उप मुख्यालय पर स्कूल गई छात्रा के गायब हो जाने के बाद उपजा बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस मामले का आज चौथा दिन है। तीन दिन गुजर जाने के बावजूद अभी तक पुलिस गायब हुई छात्रा को दस्तयाब नहीं कर पाई है।
जिसके चलते चौथे दिन सोमवार को भी श्रीडूंगरगढ़ पुलिस थाने के आगे लोगों की भीड़ जुट गई है तथा गायब हुई लडक़ी को दस्तायाब किये जाने की लोग मांग कर रहे है। बता दें कि पुलिस ने कल देर रात को गायब हुई छात्रा को दस्तयाब कर उनके परिजनों के सुपुर्द करने का दावा किया था। किंतु पुलिस यह दावा पूरा नहीं कर पाई। जिसको लेकर लोगों में खासा नाराजगी है। दूसरी ओर स्वर्णकार समाज में खासा आक्रोश व्याप्त है तथा आज भी लोगों की कई टोलियां बाजार को बंद कराने में जुटी है।
उधर घटना के तीन दिन बाद भी पुलिस खाली हाथ है। बता देें कि शुक्रवार को श्रीडूंगरगढ़ कस्बे की एक निजी स्कूल में पढऩे वाली छात्रा स्कूल जाने का कहकर घर से निकली थी। किंतु वह न तो स्कूल पहुंची और न ही वापस घर। दिलचस्प बात ये है कि इसी स्कूल की एक शिक्षिका भी गायब रही। जिसके चलते परिजनों ने शिक्षिका व उसके सम्पर्क में लोगों पर छात्रा को गायब करने का आरोप लगाया था।
बीकानेर जिले की तमाम खबरों से दिनभर अपडेट रहने के लिए हमारा व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करें .
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें👇
https://chat.whatsapp.com/DnYe03eTqwNLJWP6FI7iYv
*आज ही जुड़े हमारे यूट्यूब चैनल से,नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें और जुड़े हमारे साथ*
https://youtube.com/@ivillagenetworknews