बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल ने किया बंद का आव्हान

बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल ने किया बंद का आव्हान
बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल ने किया बंद का आव्हान

बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल ने किया बंद का आव्हान

ivillagenetwor न्यूज़ बीकानेर। 27 सितंबर 2023 :राजस्थान में नए जिले बनने के बाद अभी तक विवाद जारी है बीकानेर जिले से खाजूवाला और छतरगढ़ को नवसृजित अनूपगढ़ जिले में शामिल करने को लेकर स्थानीय लोगों तथा व्यापार मंडल ने भी खाजूवाला छतरगढ़ को पहले की भांति बीकानेर जिले में यथावत रखने की बात कही है इसको लेकर पिछले 50 दिनों से आम जनता तथा व्यापार मंडल बाजार बंद करके धरना प्रदर्शन व संघर्ष कर रहे हैं इसे लेकर बीकानेर व्यापार मंडल के अध्यक्ष मनमोहन कल्याणी ने बताया कि राजस्थान सरकार द्वारा खाजूवाला वह छतरगढ़ उपखंड को अनूपगढ़ जिले में शामिल किया गया है इससे बीकानेर शहर के आम नागरिकों के साथ-साथ व्यापार एवं उद्योगों को भी इससे भारी नुकसान होगा अनूपगढ़ में शामिल होने के बाद बीकानेर जिले की लगभग चार लाख की आबादी कट जाएगी किसके कारण राजनैतिक तौर पर भी बीकानेर जिले को भारी नुकसान होगा खाजूवाला तथा छतरगढ़ के आम लोगों के साथ-साथ व्यापारी तथा किसान भी बीकानेर जिले में रहने की बात कर रहे हैं लोग पिछले 50 दिनों से धरना प्रदर्शन एवं संघर्ष कर रहे हैं आज बीकानेर के व्यापार मंडल द्वारा खाजूवाला छतरगढ़ के समर्थन में संपूर्ण जिले के व्यापारिक संगठनों से बंद का आह्वान किया है इस हेतु 27 सितंबर 2023 को अपने उद्योग एवं प्रतिष्ठान को दोपहर 2:00 तक बंद रखकर खाजूवाला तथा छतरगढ़ के समर्थन में सहयोग एवं समर्थन देने की बात की गई

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here