बीकानेर:बदमाशों के हौसले बुलंद युवक के हाथ बांधकर निवस्त्र कर बैलटों से पीटा, वीडियों किया वायरल

बीकानेर:बदमाशों के हौसले बुलंद युवक के हाथ बांधकर निवस्त्र कर बैलटों से पीटा, वीडियों किया वायरल
बीकानेर:बदमाशों के हौसले बुलंद युवक के हाथ बांधकर निवस्त्र कर बैलटों से पीटा, वीडियों किया वायरल

बीकानेर:बदमाशों के हौसले बुलंद युवक के हाथ बांधकर निवस्त्र कर बैलटों से पीटा, वीडियों किया वायरल

ivillagenetwor न्यूज़  बीकानेर। 02 सितंबर 2023 :बदमाशों के हौसल इतने बुलंद हो गये कि अब मारपीट का वीडियों बनाकर सोशाल मीडिया पर वायरल भी करते नजर आते है। ऐसा ही एक वीडियों जिले के महाजन गांव से सामने आया है। जहां पर कुछ लडक़े एक युवक के हाथ बांधकर उसके साथ बुरी तरह से पीटाई कर रहे है। युवक को पहले बांधा फिर उसको बुरी तरह से पीटा और वीडियों को वायरल किया। मिली जानकारी के अनुसार छत्तरगढ़ के 525 आरडी का रहने वाला गफ्फर खां अपने दोस्त के साथ महाजन आया था।

बाद में महाजन निवासी दीनू नायक, बाबूलाल मेघवाल, सोनू मेघवाल व रोशन मेघवाल को उसके एक घर में ले गये जहां पर उसको दो जनों ने निवस्त्र कर बेलटों से पीटा। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस अलर्ट मोड पर आई है और चोरों को दबोचने की कोशिश कर रही है। पीटने से युवक बुरी तरह से घायल हो गया जिससे पीबीएम में भर्ती कराया गया है। अभी तक मारपीट करने का कारणों का खुलासा नहीं हुआ है।

बीकानेर जिले सहित देश, दुनिया की विश्वसनीयओर प्रमाणिक खबरे जानने के लिए हमारे Whatsapp Group से जुड़े|

बीकानेर जिले सहित देश, दुनिया की विश्वसनीयओर प्रमाणिक खबरे जानने के लिए हमारे Facebook Page से जुड़े|

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here