बीकानेर: रात को आए बदमाश, युवती को गाड़ी में डाल ले गए, किया सामूहिक दुष्कर्म

ivillagenetwor न्यूज़ बीकानेर। 12 अक्टूबर 2023 :रात को घर पर आए बदमाश युवती को गाड़ी में डाल ले गए। जहां युवकों ने युवती से बारी-बारी से दुष्कर्म किया। दरअसल, मामला हदां पुलिस थाना क्षेत्र का है। युवती को पुलिस ने जोधपुर से दस्तयाब कर लिया है। अब युवती का पुलिस मेडिकल मुआयना करवाएगी। पीडि़ता ने इस आशय की रिपोर्ट हदां थाने में दी है। मामले में दो जनों को नामजद किया गया है। पुलिस के अनुसार पीडि़ता ने बताया कि 29 सितंबर की रात को वह ढाणी में सो रही थी। रात करीब साढ़े ग्यारह बजे चरखड़ा निवासी मदनलाल पुत्र प्रभुराम मेघवाल एवं हदां थाना क्षेत्र निवासी नरपाल पुत्र उदाराम मेघवाल अनधिकृत रूप से आए। आरोपियों ने उसके साथ अश्लील हरकत की, जिससे उसकी नींद खुल गई। पीडि़ता ने बताया कि आरोपियों ने उसे पुराने वीडियो वायरल करने की धमकी दी और जबरन उठाकर गाड़ी में डाल लिया। गाड़ी में आरोपियों ने बारी-बारी से बलात्कार किया। आरोपी उसे जोधपुर ले गए। वहां उसे सप्ताहभर तक बंधक बना कर रखा और उसके साथ बारी-बारी से कई बार बलात्कार किया। युवती किसी तरह से आरोपियों के चंगुल से बचकर जोधपुर में बस स्टैंड पर पहुंची। पुलिस को सूचना मिली। तब पुलिस युवती को दस्तयाब कर बीकानेर ले आई।