बीकानेर: मरीज व घायलों को बचाने वाली एम्बुलेंस ने ही ले ली एक वृद्ध की जान
ivillagenetwor न्यूज़ बीकानेर। 30 जून 2023 :अमूमन एम्बुलेंस मरीज व घायलों को समय पर चिकित्सालय पहुंचाकर उनकी जान बचाने का काम करती है, किंतु एक एम्बुलेंस ने तो एक वृद्ध की जान ले ली। दरअसल, एम्बुलेंस की टक्कर लगने से वृद्ध की मौत हो गई।
मृतक के पुत्र चक 03 पीएचएम खाजूवाला निवासी सुरजीत सिंह कुम्हार ने एम्बुलेंस के चालक के खिलाफ बीछवाल पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया है।
दर्ज मामले के मुताबिक एम्बुलेंस चालक विराट नगर बीकानेर निवासी पवन नाथ पर आरोप लगाया है। आरोप है कि आरोपी ने 27 जून को बीछवाल थाना क्षेत्र में आरटीओ मोड चन्द्रा पेट्रोल पंप के पास एम्बुलेंस को गफलत व लापरवाही से चलाते हुए उसके पिता सुखदेव सिंह को टक्कर मार दी। जिससे उसके पिता गंभीर रूप से घायल हो गये। उनको पीबीएम अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
सडक़ हादसे में एक की मौत, दूसरा घायल
बीकानेर। श्रीडूंगरगढ़ के आडसर टोल नाका पर अज्ञात वाहन की टक्कर से एक की मौत हो गई। जबकि दूसरा घायल हो गया। मामला 28 जून की रात का बताया जा रहा है। मृतक सरदारशहर तहसील के बेजासर निवासी था। मृतक के भाई लिच्छाराम बावरी ने इस आशाय की रिपोर्ट श्रीडूंगरगढ़ थाने में दी है। रिपोर्ट के मुताबिक उसका भाई मनफूल बावरी पुत्र मांगीलाल बावरी की मोटर साइकिल को अज्ञात वाहन ने टक्कर मारी। जिससे उसके भाई मनफूल की मौत हो गई। जबकि बाइक सवार श्रवणराम गंभीर रूप से घायल हो गया।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें👇
https://chat.whatsapp.com/DnYe03eTqwNLJWP6FI7iYv
*आज ही जुड़े हमारे यूट्यूब चैनल से,नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें और जुड़े हमारे साथ*
https://youtube.com/@ivillagenetworknews