बीकानेर: व्यास के सामने कल्ला और बिश्नोई के सामने सुशीला डूडी देगी चुनौती
ivillagenetwor न्यूज़ बीकानेर। 23 अक्टूबर 2023 :कांग्रेस ने रविवार को जिले की तीन विधानसभा क्षेत्र के उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है। तीनों ही वही चेहरे हैं जिनकी सूचना तीन दिन पहले भास्कर छाप चुका है। सूची के तहत बीकानेर पश्चिम विधानसभा से शिक्षा मंत्री डॉ बीडी कल्ला, खाजूवाला से आपदा प्रबंधन मंत्री गोविंद राम मेघवाल और नोखा विधानसभा से पूर्व नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर डूडी की पत्नी सुशीला डूडी को उम्मीदवार बनाया गया है। इसके साथ कांग्रेस ने अब तक चार विधानसभा क्षेत्र से अपने उम्मीदवार तय कर दिए हैं।
अब बीकानेर पूर्व, लूणकरणसर और श्री डूंगरगढ़ के उम्मीदवार घोषित होने बाकी हैं। माना जा रहा है कि अब तीसरी सूची में इन तीनों के नाम का ऐलान होगा जो 27 अक्टूबर के आसपास जारी होने की संभावना है। कांग्रेस के टिकट घोषित होने के बाद नोखा बीकानेर पश्चिम दो विधानसभा ऐसी है जहां कांग्रेस और भाजपा के उम्मीदवार अब आमने-सामने मैदान में उतर चुके हैं। पश्चिम से कांग्रेस के बीड़ी कला और भाजपा से जेठानंद व्यास के बीच मुकाबला है। इसी तरह नोखा में बिहारीलाल बिश्नोई भाजपा और कांग्रेस से सुशीला डूडी मैदान में उतर चुकी है। भाजपा ने पूर्व में उम्मीदवार घोषित किया लेकिन यहां कांग्रेस के उम्मीदवार का इंतजार है। इसी तरह कांग्रेस ने खाजूवाला से उम्मीदवार घोषित कर दिया लेकिन भाजपा अभी तक यहां फैसला नहीं कर पाई। ठीक इसी तरह डूंगरगढ़ में भी कांग्रेस के उम्मीदवार का इंतजार हो रहा है। लूणकरणसर से भी भाजपा ने तो अपने पत्ते खोल दिए लेकिन कांग्रेस अभी तक फैसला नहीं कर पाई।