Bikaner: अतिक्रमण हटाने गई टीम पर किया पथराव, संभागीय आयुक्त के सामने निकाली तलवार,देखें वीडियो
ivillagenetwor न्यूज़ बीकानेर। 04 जुलाई 2023 :बीकानेर में आज अतिक्रमण हटाने गए दस्ते का विरोध करते हुए एक व्यक्ति ने न केवल पुलिस बल्कि संभागीय आयुक्त नीरज के पवन के सामने तलवार निकाल कर कार्रवाई को रोकने का प्रयास किया। जानकारी के अनुसार आज विजय नामक युवक ने यूआईटी के अतिक्रमण निरोधी दस्ते को कार्रवाई करने से रोकने का प्रयास किया और उसने तलवार निकालकर धमकाने की भी कोशिश की।
जानकारी के अनुसार जब अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जा रही थी तब वहां मौजूद कुछ लोगों ने पथराव भी किया इस पूरे घटनाक्रम में जेसीबी का शीशा भी तोड़ दिया गया साथ ही इस पूरे मामले में एक कॉन्स्टेबल के हाथ में चोट आई है वहीं एक अधिकारी के पांव में चोट आई है। अब इस पूरे मामले को लेकर आरोपियों के खिलाफ राजकार्य में बाधा सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज करवाया जा रहा है।
वीडियो देखने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें
https://www.facebook.com/ivillagenetwork/videos/1392891668158017
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें👇
https://chat.whatsapp.com/DnYe03eTqwNLJWP6FI7iYv
*आज ही जुड़े हमारे यूट्यूब चैनल से,नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें और जुड़े हमारे साथ*
https://youtube.com/@ivillagenetworknews