बीकानेर:रेलवे स्टेशन के मुख्य द्वार पर शव मिलने से फैली सनसनी
ivillagenetwor न्यूज़ बीकानेर। 12 जून 2023 :बीकानेर रेलवे स्टेशन के मुख्य द्वार के पास शव मिलने से सनसनी फ़ैल गई। मोकै पर पहुंची कोटगेट थाना पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर शव को पीबीएम मोर्चरी भिजवाया।शव आज सुबह आठ बजे मिला है। फिलहाल मृतक की पहचान नहीं हो पाई है।
मृतक की उम्र लगभग 45 वर्ष के आसपास बताई जा रही हैं। खादिम खिदमतगार सोसायटी के नसीम, शोएब व हाजी जाकिर, असहाय सेवा समिति के राजकुमार खडगावत ने मौके पर पहुंचकर मृतक के शव को एंबुलेंस की सहायता से पीबीएम पहुंचाया ।
बीकानेर जिले की तमाम खबरों से दिनभर अपडेट रहने के लिए हमारा व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करें .
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें👇
https://chat.whatsapp.com/DnYe03eTqwNLJWP6FI7iYv
*आज ही जुड़े हमारे यूट्यूब चैनल से,नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें और जुड़े हमारे साथ*
https://youtube.com/@ivillagenetworknews