छत्तरगढ़ थाना क्षेत्र में बीती देेर रात हुए सडक़ हादसे में एक महिला की मौत हो गई। जबकि दूसरा घायल हो गया। मिली जानकारी के मुताबिक 12 एमएलडी घड़साना निवासी शोपत खां अपनी पत्नी राजीवी के साथ बाइक पर सत्तासर से गांव जा रहे थे तभी तेजा होटल के पास छतरगढ़ बीकानेर मार्ग पर रोडवेज की बस ने बाइक को चपेट में ले लिया,।
इससे शोपत खां उछल कर दूर जा गिरा, जिससे उसे मामूली चोटें आई जबकि उसकी पत्नी राजीवी सिर के बल सडक़ पर गिरी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने दोनों को वाहन से स्थानीय अस्पताल पहुंचाया। शोपत खां को उपचार के बाद छुट्टी दे दी। हादसे के बाद बस चालक बस को छोडक़र फरार हो गया। पुलिस ने बस व बाइक को जब्त कर लिया है।
बीकानेर जिले की तमाम खबरों से दिनभर अपडेट रहने के लिए हमारा व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करें .
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें👇
https://chat.whatsapp.com/DnYe03eTqwNLJWP6FI7iYv
*आज ही जुड़े हमारे यूट्यूब चैनल से,नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें और जुड़े हमारे साथ*
https://youtube.com/@ivillagenetworknews