रामदेवरा दर्शन करने जा रहे बीकानेर निवासी गहलोत को पिकअप ने मारी टक्कर, पीबीएम ट्रॉमा आईसीयू में एडमिट
ओमप्रकाश पुत्र रामेश्वर लाल गहलोत छबीली घाटी निवासी हाल चोपड़ा बाड़ी निवासी अपने परिवार के साथ रामदेवरा दर्शन के लिए जा रहे थे।
कल दिनांक 16 को रात करीब 8:00 बजे दियातरा रामदेव जी मंदिर के पास एक पिकअप गाड़ी ने जोर से टक्कर मार दी। जिससे वह गंभीर घायल हो गए, टैक्सी मे उनके हुए दामाद से उनके दामाद हंसराज भाटी को नाक को चोट लगी उसे उनके नाक की हड्डी फैक्चर हो गई ल।
हंसराज भाटी को उपचार के बाद छुट्टी ले ली गई है।
लेकिन ओमप्रकाश गहलोत अभी होश में नहीं है उनके सर में आगे चेहरे पर आपके पास नाक के पास काफी चोटे आई है।
वह पीबीएम ट्रॉमा सेक्टर आईसीयू में एडमिट है।