पर्यावरण की बेहतरी के लिए दौड़ा बीकानेर,जिला कलेक्टर ने की सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग ना करने की अपील
ivillagenetwor न्यूज़ बीकानेर। 05 जून 2023 :
राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण मंडल के क्षेत्रीय कार्यालय तथा जिला पर्यावरण समिति बीकानेर द्वारा आज 5 जून 2023 को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर मिशन लाइफ लाइफ स्टाइल फॉर एनवायरमेंट थीम पर जन जागृति दौड़ का आयोजन किया गया पर्यावरण दिवस के मौके पर आयोजित इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि संभागीय आयुक्त नीरज के पवन तथा बीकानेर जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल और जिला रसद अधिकारी पंकज शर्मा व उप वन संरक्षक सुनील गोल्ड तथा एससीसीएम जितेंद्र बबेरवाल उपस्थित रहे
इस मौके पर राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण मंडल के क्षेत्रीय अधिकारी प्रदीप कुमार द्वारा बीकानेर के सभी गणमान्य अतिथियों का स्वागत पौधे भेंट कर किया गया तथा साथ ही बोर्ड का पथ बता कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई इस मौके पर जिला कलेक्टर ने पर्यावरण संरक्षण पर अपना संदेश देते हुए कहा कि सिंगल यूज प्लास्टिक पर्यावरण के लिए बहुत ही खतरनाक है तथा इसके दुष्परिणाम बताते हुए पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया
इस मौके पर बड़ी संख्या में आमजन की भी रही भागीदारी
दौड़ में जिला रसद अधिकारी पंकज शर्मा, उपवन संरक्षक सुनील गौड़ तथा अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट जितेन्द्र रैया सहित जिला प्रशासन, वन विभाग, प्रदूषण नियंत्रण मण्डल के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में एनजीओ ठंडी छाँव के प्रतिनिधि, आपणी फाउण्डेशन से दयाराम कूकणा, वृक्षित फाउण्डेशन से सोहेल भाटी व अन्य सदस्य, दैनिक लोकमत से अंकिता माथुर, महावीर इन्टरनेशनल लेडिज क्लब के सदस्य, राजस्थान स्काउट संघ, एनसीसी एव एनएसएस के कैडेट्स शामिल हुए। कार्यक्रम में , बीकानेर जिला उद्योग संघ से द्वारका प्रसाद पच्चीसिया, चंपक सुराणा, बीछवाल उद्योग संघ से शिव किशोर अग्रवाल, जय सेठिया, विवके सुराणा एवं देवीदत्त शर्मा , करणी उद्योग संघ से महेश कोठारी एवं अन्य उद्योग प्रतिनिधि, बीकानेर डिस्ट्रिक्ट माइन ओनर्स एसोसिएशन से आशीष चाँदना, सौरभ चाँदना, नीलकमल पाण्डेय, दिनेश काकड़ा सहित बड़ी संख्या में विद्यार्थी और आमजन ने भी भागीदारी निभाई।
कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतिभागियों को उरमूल डेयरी की ओर से लस्सी का वितरण किया गया। साथ ही विभिन्न संस्थाओं द्वारा कपड़े के बने थैलों का वितरण भी किया गया।
बीकानेर जिले की तमाम खबरों से दिनभर अपडेट रहने के लिए हमारा व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करें .
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें👇
https://chat.whatsapp.com/DnYe03eTqwNLJWP6FI7iYv
*आज ही जुड़े हमारे यूट्यूब चैनल से,नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें और जुड़े हमारे साथ*
https://youtube.com/@ivillagenetworknews