बीकानेर: दोस्त के मोबाइल से ओटीपी भेज दो लाख रुपए का लोन उठाया, पति-पत्नी सहित पांच के खिलाफ मामला दर्ज

बीकानेर: दोस्त के मोबाइल से ओटीपी भेज दो लाख रुपए का लोन उठाया, पति-पत्नी सहित पांच के खिलाफ मामला दर्ज
बीकानेर: दोस्त के मोबाइल से ओटीपी भेज दो लाख रुपए का लोन उठाया, पति-पत्नी सहित पांच के खिलाफ मामला दर्ज

बीकानेर: दोस्त के मोबाइल से ओटीपी भेज दो लाख रुपए का लोन उठाया, पति-पत्नी सहित पांच के खिलाफ मामला दर्ज

ivillagenetwor न्यूज़  बीकानेर। 22 जून 2023 :
दोस्त के मोबाइल से ओटीपी भेजकर एक व्यक्ति ने करीब दो लाख रुपए का लोन फाइनेंस कंपनी से उठा लिया। आरोपी अब पुलिस वालों से जान-पहचान का डर बताकर पीड़ित को धमका रहा है। इस संबंध में रामपुरा गली नंबर 18 में रहने वाले व्यक्ति ने मुक्ता प्रसाद थाने में पति-पत्नी सहित पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। थाने के एसएचओ अरविंद भारद्वाज ने बताया कि परिवादी ने बताया कि उसकी विशाल खत्री से जान-पहचान थी। उसने मेरे मोबाइल से लोन वेरिफाई करने की बात की थी।

इसके बाद उसके मोबाइल में करीब दो लाख रुपए का लोन उठाने के मैसेज आने लगे। जब इसके बारे में उसने विशाल खत्री को बताया तो उसने कहा कि वह लोन की सारी किश्तें चुका देगा। लेकिन बाद में उसने और उसकी पत्नी ने लोन राशि देने से मना कर दिया।

आरोपियों ने अपनी जान पहचान पुलिस वालों से बताते हुए पीड़ित को ही धमकाना शुरू कर दिया। परिवादी की रिपोर्ट पर पुलिस ने मुक्ता प्रसाद निवासी विशाल खत्री पुत्र शिव शंकर, विशाल की पत्नी हेमा तथा अन्य लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया। इस मामले की जांच स्वयं एसएचओ अरविंद भारद्वाज कर रहे हैं।


बीकानेर जिले की तमाम खबरों से दिनभर अपडेट रहने के लिए हमारा व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करें .
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें👇

https://chat.whatsapp.com/DnYe03eTqwNLJWP6FI7iYv
*आज ही जुड़े हमारे यूट्यूब चैनल से,नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें और जुड़े हमारे साथ*
https://youtube.com/@ivillagenetworknews

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here